रोड एक्सीडेंट / तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत, घर से ऑफिस जाते वक्त हुआ हादसा

  • मुरलीपुरा इलाके में रोड नंबर 5 पुलिया के पास सर्विस लेन में हुआ हादसा


 

उदय चौधरी/जयपुर. शहर के मुरलीपुरा इलाके में रोड नंबर 5 पुलिया के पास सर्विस लेन में गुरुवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से गंभीर घायल स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दुर्घटना थाना वेस्ट पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं, मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक के खिलाफ पड़ताल शुरु कर दी है।


पुलिस ने बताया कि हादसे की शिकार रीना कुमावत (36) चरण नदी, मुरलीपुरा की रहने वाली थी। वह ब्यूटी पार्लर पर जॉब करती है। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे स्कूटी पर सवार होकर काम पर जा रही थी। इस दौरान पांच नंबर पुलिया के पास सर्विस रोड पर पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। तब राहगीरों ने रीना को संभाला।


उसे गंभीर हालत में एंबुलेंस के जरिए शास्त्री नगर स्थित कांवटिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने रीना को मृत घोषित कर दिया। इधर, दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त करके चालक की तलाश शुरु कर दी है। वहीं, रीना की मौत से घर में कोहराम मच गया।